गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। केंद्र की मोदी सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ (वाहन) वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतो में पहुंचकर आम जनता के बीच मोदी सरकार की जनहित में जारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए घूम रही है।
जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन बीते दिनों वैशाली जिला के हद में लालगंज प्रखंड के शीतल भकुरहर पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में पहुंची। जहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के साथ ही सैकड़ो ग्रामीण रहिवासी इकट्ठा हुए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा आम जनता के हित में शुरू की गई गारंटी योजना जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना मुफ्त और किसान सहायता योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी गई। यहां आयोजित कार्यक्रम में भारत को एक विकसित राष्ट्र बताने बनाने के लिए एक संकल्प स्वभावी हुई।
बताया जाता है कि इससे पूर्व संकल्प यात्रा वाहन लालगंज प्रखंड के हद में गुरमियाँ पंचायत भवन पर पहुंचकर रहिवासियों को केंद्र सरकार कद विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी। जहां लालगंज के विधायक संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से बीते 9 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ केंद्र की सरकार द्वारा जनता के हित में बहुत कुछ किया गया है। कहा कि आज भारत की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक एक समृद्ध, सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की यह वाहन गाँव-गाँव जाकर जो रहिवासी मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए, उन्हें इन योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है। कहा कि उक्त वाहन की पहचान आज मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के रूप में हो चुकी है।
254 total views, 1 views today