कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी गई केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के तहत बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के टिकाहारा पंचायत के अईयर ग्राम में 21 नवंबर को विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप सचिव भारत सरकार आरती शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि बोकारो की उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर अपर समाहर्ता मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार, जिला सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे।
अईयर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत वासियों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, आदि।
पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के तहत लाभ प्राप्त करने तथा योजना से संबंधित समस्त जानकारी को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा साझा किया
131 total views, 1 views today