कैरम के युगल में मो. जुनैद अख्तर व् शशि भूषण मंडल की जोड़ी बना चैंपियन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढ़ोरी में सीसीएल अंतर क्षेत्रिय दो दिवसीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का 21 अगस्त को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में लगभग 100 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
ऑफिसर्स क्लब ढ़ोरी के प्रांगण में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में पांच अंकों के साथ कथारा क्षेत्र के देव कुमार पहले स्थान पर रहे। वहीं, 4.5 अंक के साथ भरत दुरवे दूसरे, ईश्वर प्रसाद तीसरे, 4.5 अंक लाकर मनीष कुमार सिंह चौथे तथा 4 अंक के साथ चंद्रकांत रवि पांचवें स्थान पर रहे।
शंतरज के तीन चैंपियनशीप में चरही (हजारीबाग) क्षेत्र 15 अंक लेकर विजेता और 14.5 अंक लेकर विजेता रहे।
इसी प्रकार यहां आयोजित कैरम प्रतियोगिता के सिंगल् में मगघ एरिया के शशि मोहन महतो विजेता व ढ़ोरी क्षेत्र के असीम चटर्जी उप विजेता बने। हेड क्वाटर रांची के युगल में मो. जुनैद अख्तर व शशि भूषण मंडल की जोड़ी चैंपियन बना, जबकि कथारा क्षेत्र के देबब्रत बनर्जी व प्रेम सागर पटवा की जोड़ी रनर अप रही।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर सीसीएल मुख्यालय रांची के स्पोर्ट्स मैनेजर आदिल हुसैन, पीओ शैलेश प्रसाद समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।
बताया जाता है कि टीम चैंपियन शीप के विजेता हेड ववाटर और उप विजेता मगघ बना। संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजीव रंजन सिंह, सुबीर मुखर्जी, मानिक चन्द डे, रविशंकर मंडल, अंचिता कुमार मित्रा, दीपक दूबे व शशिभूषण मंडल का योगदान रहा।
मौके पर बीएंडके क्षेत्र के एसओपी राजीब कुमार व् विनय टुडु, कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह, अभिषेक सिंहा व मोहम्मद तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि भीम महतो, राजू भूखिया, विकास सिंह, शिवनंदन चौहान, ओमशंकर सिंह उर्फ टीनू सिंह, जवाहरलाल यादव, बिगन सोनी, उज्जवल मुखर्जी, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।
127 total views, 1 views today