एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बोकारो जिला (Bokaro District) के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच चक्रवाती तूफान यास भी बुलंदी पर है। इसके बावजूद जिले के जांच टीम घर-घर जाकर जांच कर रही है। जांच टीम में शामिल सेविका, सहिया एवं महिला समूह की दीदी घर-घर जाकर संक्रमितों को तलाशने में कोई लापरवाही नहीं बरत रही है। यह टीम पिछले 25 मई से जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे व जांच दल अभियान चला रही है। सर्वे के साथ ही लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन, वैक्सीनशन से जुड़ी जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका और दीदियों द्वारा किया जा रहा है। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा 27 मई को जारी विज्ञप्ति में दी गयी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण व रोकथाम के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर दो-दो दल गठित किए गए हैं। इनमें पहला दल संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान का कार्य कर रहे हैं। दल के सदस्य सहिया व आंगनवाड़ी सेविका हैं। दूसरा दल रैट जांच दल के सदस्य एएनएम, सीएचओ, बीटीटी व सहिया हैं। इसको लेकर सभी प्रखंडो में आंगनवाड़ी सेविका व सहयिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अभियान के दौरान सहिया, सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी तथा जांच टीम द्वारा घर-घर जाकर लक्षण वाले मरीजों का चिकित्सीय जांच व रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को उपचार के लिए मेडिकल किट उपलब्ध करवाते हुए उन्हें होम आइसोलेशन से संबंधित सभी गाइडलाइन की जानकारी दी गई। जिन मरीजों के घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। गंभीर लक्षण वाले संक्रमितों को कोविड अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। अभियान के तहत सभी सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, सखी मंडल के सदस्यों को घर-घर जाकर सर्वे व जांच करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसके लिए सभी को फेस मास्क, पीपीई किट, होम आइसोलेशन किट, पल्स ऑक्सीमीटर, हैंड सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया है।
243 total views, 1 views today