अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड (Bagodar block) के हद में बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत बनाए गए वैक्सिनेशन सेंटर मध्य विद्यालय गोपालडीह में 13 जून को अजीबो गरीब देखने को मिला। यहां वैक्सीन लेने को लेकर लंबी कतारें महिलाओं की लाइन लगी हुई थी।
जानकारी के अनुसार यहाँ मानसून की रिमझिम बारिश भी चालू थी और बारिश में महिलाओं ने भींगते हुए लाइन में खड़ी रहकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आई। दूसरी ओर पुरुषों का भी काफी लंबी लाइन लगा था। जिसको लेकर लोगों के बीच ठेला ठेली, धक्का मुक्की भी होने शुरू हो गए। कतार में खड़े लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करना शायद पुरी तरह भूल गए।
माहौल बिगड़ता देख स्थानीय मुखिया टेकलाल चौधरी ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर माहौल को शांत कराकर लोगों को कतार में लाईन लगाकर बारी-बारी से अपने नंबर आने का इंतजार करने को लेकर समझाया। खासकर युवाओं में कोविड 19 का टीका लेने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। युवा वर्ग के लोगों ने वैक्सीन लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फोटो को अपलोड भी करते दिखे। बता दें कि इस वैक्सीन सेंटर में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 46 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि 18 वर्ष से ऊपर आयु वाले 308 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। स्थानीय मुखिया चौधरी ने कहा कि बगोदर प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियो के जागरूकता के बाद लोग वैक्सीन लेने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
308 total views, 1 views today