प्रहरी संवाददाता/बोकारो। पूर्व-मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल प्रबंधन की ओर से 16 दिसंबर को बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन (Bokaro thermal railway station) समीप अतिक्रमण हताओ अभियान चलाया गया। इस क्रम में स्टेशन के समीप रेलवे द्वारा लगभग 20 फुटपाथी दुकानदारों को बल पूर्वक दुकान खाली कराया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने उक्त अभियान का यह कहते हुए विरोध किया कि वे लोग डीवीसी की जमीन में बसे हैं। रेलवे जबरन उनकी दुकानों को खाली नहीं करा सकती। विरोध के कारण अभियान में शामिल गोमो के कार्य निरिक्षक रंजीत कुमार निराला ने रेलवे की जमीन का नक्शा देखने के बाद अभियान को बीच मे ही रोक दिया। इसके बाद केवल रेलवे की जमीन को खाली करवाया गया।
इस बावत कार्य निरिक्षक रंजीत कुमार निराला ने बताया कि रेलवे लाइन से 61 मीटर तक ही रेलवे की जमीन है। इसलिए बगल में डीवीसी की जमीन में बसे फुटपाथी दुकानों को फिलहाल नहीं तोड़ा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने डीवीसी अधिकारियों से वार्ता कर संयुक्त अभियान चलाने की बात कही। निराला ने कहा कि खाली करवाये गये जमीन में वाहन पार्किंग एवं शौचालय का निर्माण कराया जाएगा ताकि रेल यात्रियों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि रेलवे पटरी के ऊपर पहाड़ी में बसे सुभाषनगर एवं बिरसा नगर कॉलोनी में भी जल्द अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाई जाएगी। साथ ही रेलवे स्टेशन के अगल बगल चारदीवारी बनाने की योजना है। उन्होंने रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को स्वेच्छा से रेलवे की जमीन खाली करने अन्यथा बल पूर्वक खाली कराने की बात कही।
दूसरी ओर फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि रेलवे की कार्यवाई सिर्फ गरीब फुटपाथ लोगों के ऊपर ही हो रहा है । बिल्डिंग बना कर रहने वालों पर कोई कार्यवाई नहीं की जाती है। इस अभियान में बोकारो थर्मल के स्टेशन प्रबंधक शैलेश कुमार, रेलवे अभियंता अरुण कुमार, गोमियां आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह, संजय कुमार, जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक महेश महतो, अरबिंद कुमार, राजेश कुमार आदि रेल कर्मचारीगण अभियान में शामिल थे।
473 total views, 1 views today