अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन 8 जनवरी को कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्त श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ आयी।
इस अवसर पर बृंदावन धाम के श्रीमद्भागवत कथा वाचक आचार्य अभिषेक जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की 16108 पत्नियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने इनमें भी आठ पटरानियों यथा रुक्मणी, जामवंती, सत्यभामा, कालिंदी, मित्रबिंदा, सत्या, भद्रा आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी श्रद्धालु भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न भगवान का प्रतिरूप बताते हुए उनकी कथा कही। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के दांपत्य जीवन के बारे में भी वर्णन किया। श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र के प्रसंग को विस्तार से बताते हुए उनकी झांकी भी प्रस्तुत की गई। व्यास – पूजन के उपरांत व्यासजी को हाथों से सभी भक्त श्रद्धालु जनों को प्रसाद दिया गया।
नशा मुक्ति अभियान को ले निकला जुलूस
इससे पूर्व कथा स्थल से प्रातःकालीन बेला में पूजा-हवन के बाद नशा मुक्ति अभियान के लिए जन सम्पर्क जुलूस निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने अपनी भागीदारी निभायी। प्रभात फेरी सबलपुर के सभी चार पंचायत से होकर गुजरा, जिसमें आचार्य अभिषेकजी, मिथिलेश दुबे, अमन मिश्रा, पंकज दुबे, श्रीकांत, राकेश बाबा, मुकेश कुमार शर्मा, बिनोद बाबा, मुंशीलाल राय, केदार कुमार, संजय राय, बिंदेश्वर राय सहित सैकड़ों महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
सभी नशा नाश का कारण है। भाई नशा को करो बिदाई, जो हुआ नशा का शिकार, उसका उजड़ा घर -परिवार। पिटती पत्नी बिकती जेवर बदल शराबी अपना तेवर। बीड़ी पीकर खांस रहा है मौत के आगे नाच रहा है। नशे को दूर भगाना है खुशहाली को लाना है इत्यादि नारे ग्रामीणों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।
76 total views, 76 views today