अवैध शराब के धंधे में लिप्त जमादार, महिला सिपाही सहित सात पुलिसकर्मी गिरफ्तार
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून वर्ष 2016 में लागू किया गया था। तब से संपूर्ण जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश निषेध विभाग वैशाली जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने के लिए प्रयासरत है। बावजूद इसके अवैध शराब के धंधेबाज भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के सहयोग से अपना धंधा चालू रखने में सफल है।
ज्ञात हो कि, अवैध शराब के धंधेबाज और शराब पीने वालों की रोज धर पकड़ हो रही है, लेकिन फिर भी अवैध शराब का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। यह धंधा अब अवैध धंधेबाजो तथा पुलिस वालो के लिए चोखा साबित होने लगा है।
वैशाली जिले के वर्तमान आरक्षी अधीक्षक (एसपी) हरकिशोर राय के कार्यकाल में अवैध शराब के धंधे को बंद करने और अपराध कर्मियों को जेल भेजने पर ज्यादा जोर है। इस धंधे में लिप्त होने पर पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की जाती है। बताया जाता है कि आरक्षी अधीक्षक वैशाली राय को सूचना मिली कि एंटी लिकर टास्क फोर्स टीम महुआ के पुलिसकर्मी छापामारी के दौरान बरामद शराब का कुछ भाग ही थाने के माल खाने में जमा करते हैं और कुछ को अपने पास रखकर बेचने या पीने में लिप्त हैं।
जानकारी मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर महुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सौरभ सुमन और महुआ थाने के पुलिस ने एएलटीएफ टीम के आवास पर छापामारी कर वहां से लगभग 32 लीटर अवैध देसी दारू और विदेशी दारू का 500 मिली लीटर का एक बोतल बरामद किया। एसपी के निर्देश पर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया और महुआ थाने में उनके खिलाफ थाना कांड संख्या दर्ज कर उनसे पूछताछ किया जा रहा है।
बताया गया कि पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की खेप में से एक बोतल विदेशी शराब भी इनके ठिकाने से बरामद किया गया।इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एएलटीएफ प्रभारी, होमगार्ड के जवान और चालक समेत 7 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया उनमें सहायक अवर निरीक्षक निसार अहमद, सिपाही मुकेश कुमार, महिला सिपाही प्रिया रानी, होमगार्ड जवान रामप्रवेश सिंह, रत्नेश कुमार एवं चालक मंतोष कुमार शामिल हैं। सभी से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
उक्त कार्रवाई के बारे में वैशाली एसपी हर किशोर राय ने 18 नवंबर को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि महुआ थाना अंतर्गत एएलटीएफ टीम के द्वारा विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब से कुछ शराब चोरी कर अपने पास रख लेते थे। सूचना के बाद एसडीपीओ महुआ के नेतृत्व में टीम का गठन का कार्रवाई की गई। इनके ठिकानों से 32 लीटर देशी और कुछ विदेशी शराब बरामद किया गया।
एसपी राय ने बताया कि बरामद शराब में से ये विभागीय कर्मी चोरी कर लेते थे। इसे या तो खुद पी जाते थे या फिर अच्छी कीमत वसूलकर बेच देते थे। महुआ एसडीपीओ और महुआ थाना के पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी के क्रम में देसी और विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने सात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
376 total views, 1 views today