प्लांट के असैनिक विभाग का मामला, संवेदक के शिकायत पर कार्रवाई
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत बीएम गोश्वामी को कार्य विमुक्त कर दिया गया है। गोश्वामी द्वारा बोकारो थर्मल प्लांट के अंदर एवं बाहर असैनिक विभाग से संबंधित मरम्मती का ठेका कार्य की जाती थी। उक्त कार्य अब बोकारो थर्मल प्लांट में मैकेनिकल अभियंता आरएस पांडा के नेतत्व में होगी।
उक्त जानकारी प्लांट के वरीय महा प्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने 13 मई को दी। उन्होंने कहा कि ठेका कार्यो की देख रेख में लापरवाही बरतने के कारण फिलहाल गोस्वामी को असैनिक विभाग से संबंधित कार्यों से कार्य विमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर मैकेनिकल अभियंता आरएस पांडा को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर असैनिक विभाग से संबंधित मरम्मती ठेका कार्यों की देख रेख का जिम्मा सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल असैनिक विभाग के संवेदक रत्नेश कुमार शर्मा ने ठेका कार्य पूरा होने के बाद भी बिल का भुगतान कई माह से नहीं करने एवं मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तेनुघाट न्यायालय में फरियाद किया है।
साथ ही वरीय महा प्रबंधक सह परियोजना प्रधान को भी पत्र लिख कर मामले की जांच व् बकाया बिल का जल्द भुगतान करवाने की मांग की हैं। इसके आलोक में वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने यह कार्रवाई की है।
192 total views, 1 views today