एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। जिला समाहरणालय रामगढ़ के ब्लॉक बी स्थित सभागार में 24 जुलाई को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा (Deputy development commissioner Nagendra kumar) ने मनरेगा एवं विभिन्न आवास योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने प्रखंडवार प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य संपन्न कराने के संबंध में निर्देश दिया।
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जिले में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक हुए कार्यों की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ली। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पिट डीगिंग का कार्य आगामी 28 जुलाई तक संपन्न कराकर पौधा रोपण का कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।
दीदी बड़ी योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, लंबित इंदिरा आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना आदि के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों, समन्वयकों सहित अन्य उपस्थित थे।
293 total views, 1 views today