प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पोलिटेकनिक कॉलेज (Polytechnic College) एवं आईटीआई संस्थानों के प्रशिक्षित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षणोपरांत नियोजन के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गई।
समीक्षा बैठक में उपस्थित संस्थानों के प्राचार्य एवं विभागध्यक्ष द्वारा प्रशिक्षित छात्रों के नियोजन में आने वाली समस्याओं को रखा गया। प्रमुखतः छात्रों के औद्योगिक क्षेत्र भ्रमण में आने वाली समस्या पर भी चर्चा की गई।
उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में पोलिटेकनिक एवं आईटीआई संस्थानों से उत्तीर्ण छात्रों को बियाडा अंतर्गत संचालित उद्योगों में ऑनलाइन प्लेटफार्म (Online Platform) के माध्यम से कैसे प्लेसमेंट हो सकता है। इस संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही संबंधित उत्तीर्ण छात्रों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने संबंधित संस्थानों को वर्तमान औद्योगिक क्षेत्रों में डिमाण्ड के अनुरूप प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। इसके अलावे उत्तीर्ण छात्रों को तीन माह का रिफ्रेशल प्रशिक्षण देकर कैसे प्लेसमेंट किया जा सकता है, इस बिन्दु पर लोगो से राय मांगी।
साथ ही उद्यमियों एवं कुशल कारीगरों के बीच के गैप को कैसे कम किया जाए, संस्थानों के साथ चर्चा की। बैठक के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित विभिन्न आईटीआई केंद्रों के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।
390 total views, 1 views today