वैक्सीन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड जरुरी-डीडीसी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro deputy commissioner Rajesh singh) के निर्देश पर उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद द्वारा 10 दिसंबर को समाहरणालय सभागार में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर जिला के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रसाद ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि संस्थान में कार्यरत सभी कर्मियों की सूची सिविल सर्जन कार्यालय को हर हाल में उपलब्ध कराये, ताकि राज्य सरकार को सूची के अनुसार ही जिला को कोविड-19 का वैक्सिन उपलब्ध करायेगा जाएगा। प्रथम चरण में सारे हेल्थ केयर वर्कर चाहे सरकारी हो या प्राइवेट सभी को दिया जाएगा।
उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि वैक्सीन लगाने के समय सभी पहलुओं की जानकारी रखना आवश्यक है। क्षेत्र में समस्याएं आएंगी जिसे सूझ बूझ से निपटारा कर लिया जाएगा। सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा। प्रावधान के तहत ही वैक्सीन लगाया जाना है। पहले फेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना है।
डीडीसी ने कहा कि वैक्सीन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लिया जाएगा तथा संबंधित के मोबाइल पर ओटीपी भी आएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जिसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे ही वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव की संभावना नही रहेगी। डेटाबेस में जो आइडी प्रूफ और फोन नंबर दिया गया है, उसी के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक पाठक, डीडीएम कंचन सहित प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
174 total views, 1 views today