प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड के मुख्य सचिव द्वारा कोरोना वायरस (कोविड – 19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व में राज्य सरकार (State Government) के सभी कार्यालयों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश निर्गत किया गया था, जिसके तहत कार्यालयों का संचालन अपराह्न 2। बजे तक ही किया जाना था। इसे लेकर बीते 5 मई की शाम मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में उक्त निर्देश को वापस ले लिया गया है। अब सभी कार्यालय अपने निर्धारित अवधि (पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक ) तक संचालित किए जाएंगे।
इसी क्रम में बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy commissioner Rajesh Singh) ने जिले के सभी कार्यालयों का संचालन 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ अपने निर्धारित (कार्यालय) अवधि तक संचालित करने का सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया। शेष कर्मी पूर्व की भांति घर से कार्य (वर्क फ्राम होम) के तहत अपने दायित्वों का निष्पादन करेंगे। उपायुक्त सिंह ने सभी विभागों के कार्यालय प्रधान/वरीय पदाधिकारी को अपने कार्यालय में रोस्टर के अनुसार 50 प्रतिशत कर्मियों से कार्य लेना सुनिश्चित करने को कहा है।
251 total views, 1 views today