एस.पी.सक्सेना/बोकारो। हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को लेकर सक्षम संरचना क्षमता महोत्सव मासिक कार्यक्रम (दिनांक 15 जनवरी से 15 फरवरी तक) कार्यक्रम को लेकर 18 जनवरी को बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक ओएनजीसी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
मौके पर उपायुक्त राजेश सिंह कहा कि अपने सभी कार्यों में पेट्रोलियम उत्पादो के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहें, ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सके। उन्होंने कहा कि आदर्श नागरिक होने के नाते हम पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें। जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर नए व स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकें। उक्त बैठक में ओएनजीसी के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
216 total views, 1 views today