सरकार की पहली वर्षगांठ को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

एस.पी.सक्सेना/गिरिडीह(झारखंड)। वर्तमान झारखंड सरकार (Jharkhand government) की पहली वर्षगांठ (29 दिसंबर 2020) के सफल क्रियान्वयन को लेकर 21 दिसंबर को गिरिडीह जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गिरिडीह जिले में आयोजित होने वाले विकास मेला/शिलान्यास/उद्घाटन व नई योजनाओं तथा परिसंपत्तियों के वितरण को लेकर पदाधिकारी सभी आवश्यक तैयारियों को अतिशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि आगामी 24 दिसंबर तक सभी विभाग शिलान्यास/उद्घाटन व नई योजनाओं तथा परिसंपत्तियों का वितरण से संबंधित सूची तैयार कर लें। साथ हीं आयोजित होने वाले स्थल (गिरिडीह स्टेडियम) का उपायुक्त ने जायजा लिया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभा स्थल गिरिडीह स्टेडियम अन्तर्गत कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुव्यवस्थित ढंग से सभी तैयारियों का करें संचालन। वहीं शहरी क्षेत्रों व गिरिडीह स्टेडियम में पर्याप्त मात्रा में फ्लेक्स/पोस्टर लगवाना सुनिश्चित करें तथा मंच एवं गिरिडीह स्टेडियम परिसर में मास्क, हैंड सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

 292 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *