एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मकर संक्रांति (Makar sankranti) के अवसर पर 14 जनवरी को बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह चास प्रखंड अंतर्गत कुम्हरी पंचायत स्थित चेचका धाम मंदिर पहुँचे। जहाँ उन्होंने वार्षिक पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के दौरान उपायुक्त सिंह ने ग्रामीणों तथा आसपास के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर दही चूड़ा एवं तिलकुट का सेवन प्रसाद के रूप में मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के बाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चेचका धाम मंदिर बोकारो जिला ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में धार्मिक रूप से प्रसिद्ध है। ऐसी मान्यता है कि यहां पर पूजा अर्चना करने से लोगों को चिकित्सा रूप में स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ यश की प्राप्ति भी होती है। आज इस वार्षिक पूजा महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में आकर मन को शांति तथा धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर आत्मा प्रसन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण काल में इस वार्षिक पूजा अर्चना के दौरान जिस प्रकार से स्थानीय लोगों ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए वार्षिक पूजा-अर्चना का आयोजन है वह काफी सराहनीय है।
523 total views, 1 views today