एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh Singh) ने 13 मई को जिले में ट्रेन, बस तथा अन्य माध्यमों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों / व्यक्तियों को क्वारेन्टाईन करने हेतु कसमार के राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय दातु एवं पेटरवार के राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय गागी को जिला स्तरीय क्वारेन्टाईन सेन्टर बनाने का आदेश जारी किए है। आदेश के अनुसार उक्त क्वारेन्टाईन सेन्टर में बेड, भोजन, पानी, शौचालय, बिजली, पंखा, मनोरंजन हेतु टीवी सहित अन्य सुविधा दिया जाएगा।
उपायुक्त राजेश सिंह ने अंचल अधिकारी कसमार एवं पेटरवार को निदेश दिया है कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों / व्यक्तियों के लिए उपर वर्णित स्थलो को क्वारेन्टाईन सेन्टर बनाते हुए क्वारेन्टाईन सेन्टर में सभी आवश्यक सुविधाओं यथा भोजन, पानी, बिजली, शौचालय एवं टेलीविजन की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रपत्र में आने वाले प्रवासी श्रमिकों से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन संधारित कर भेजने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिवेदन में नाम, पता, मोबाईल नंबर, कहां से आया है, क्वारेन्टाईन होने की तिथि एवं क्वारेन्टाईन से बाहर जाने की तिथि अंकित करना अनिवार्य है। उपायुक्त सिंह ने जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक एवं जिला महामारी विशेषज्ञ, बोकारों को निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी चास, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चास से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त क्वारेन्टाईन सेन्टर में आने वाले प्रवासी श्रमिकों / व्यक्तियों को रैपिड एंटीजन टेस्टिंग नियमानुसार सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही आने वाले प्रवासी श्रमिक / व्यक्ति को टेस्टिंग के उपरांत कोरोना संक्रमित पाये जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार/ पेटरवार तथा अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) एवं सिविल सर्जन बोकारो से समन्वय स्थापित करते हुए कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का समुचित उपचार की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में कराना सुनिश्चित करेंगे।
499 total views, 1 views today