प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। देश का प्रतिनिधित्व कर रही धाविका आशा किरण बारला स्पेन के त्रिवागो में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स से रजत पदक जीत कर बीते 15 अगस्त को देर शाम बोकारो थर्मल वापस लौट गई। उक्त दिवस बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप कुमार चौधरी व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो पाए थे।
जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को उपायुक्त चौधरी ने अपने आवास में यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स रजत पदक विजेता आशा किरण बारला और कोच आशु भाटिया को बुलाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी बोकारो थर्मल के अध्यक्ष विजय भाटिया, सचिव सह कोच आशु भाटिया, कोषाध्यक्ष गौतम चंद्र पाल, सदस्य बालमुकुंद प्रजापति, गंगाधार यादव, सेनकी भाटिया, मुकेश कुमार, जियानुल अंसारी आदि ने उपायुक्त द्वारा धाविका आशा किरण बारला को बधाई एवं आशीर्वाद देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
95 total views, 1 views today