उपायुक्त ने वाहन जांच स्थल का जायजा ली, अधिकारियों के दी निर्देश

वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप व् पेपर नहीं मिलने पर कार्रवाई तथा जुर्माना का प्रावधान-डीटीओ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव ने लोकसभा चुनाव को लेकर चंदनकियारी प्रखंड के बिरसा पुल में बने चेक पोस्ट का 31 मार्च की देर रात निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में उन्होंने वाहन जांच पंजी को देखा। यहां प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम को बडे़-छोटे सभी वाहनों की जांच करने का उन्होंने निर्देश दिया।

इससे पूर्व बीते 30 मार्च की देर रात्रि बोकारो जिला के हद में पिण्डरजोरा चेकपोस्ट, माराफारी स्टील गेट, बालीडीह टोल प्लाजा एवं धनबाद-बोकारो मार्ग के पुपुनकी टॉल प्लाज सहित अन्य जगहों पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर के नेतृत्व में ओवरलोड वाहन के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

साथ ही वाहन जांच के दौरान जिन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं पाया गया उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया गया। इस अवसर पर डिटीओ ने बताया कि जांच के दौरान 20 बड़ी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नही लगा होने के कारण एवं 13 ओवरलोड वाहनों से लगभग तीन लाख रुपये का जुर्माना लिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा हाइवा, ट्रक, मिनी हाइवा सहित अन्य वाहनों की जांच की। इस दौरान कई ओवरलोड वाहनों से जुर्माना वसूला गया। 50 से अधिक वाहनों की जांच की गई।

ओवरलोड वाहनों की जांच को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी सेजवलकर ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की शिकायत मिलने पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान वाहन का रजिस्ट्रेशन, परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, ड्राइवर लाइसेंस आदि की जांच के साथ बाइक चालकों को परिचालन के दौरान हेलमेट की भी जांच की गई। उन्होंने बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों के परिचालन के समय सीट बेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य है।

ज्ञात हो कि सड़क मार्ग पर सुरक्षित परिचालन कराने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है, जिसमें ओवरलोड, ओवरहाइट, पॉल्यूशन पेपर, अपूर्ण इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन साथ ही चालान आदि नहीं होने के कारण परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है।

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने बताया कि अक्सर वाहनों में ओवरलोड, ओवरहाइट, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस पेपर नहीं होने की शिकायत मिलती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान जिन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। साथ ही परिवहन विभाग के द्वारा आम राहगीरों को यातायात के नियमों के अनुपालन के लिए लगातार अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। अभियान चलाकर वाहनों की जांच भी की जा रही है।

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *