एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar Depury Commissioner Manjunath Bhajantri) ने 21 मार्च को मधुपुर उप चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने निर्वाची सह अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के अलावा प्रत्याशियों के नामांकण हेतु की जा रही तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, बैरिकेडिंग की उपलब्धता के अलावा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने नामांकण हेतु सभी तैयारियों को तय समय के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने उप चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के अलावा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और चुनाव में पैसे व अपराध को दूर रखने को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की टीम को आपसी समन्वय व समर्पण भाव के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। साथ हीं मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली रैली हेतु रुटलाईन व स्टार प्रचारकों के आवागमन हेतु हेलिपैड स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भजंत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर मतदाता 17 अप्रैल को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अपने घर से निकलकर शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई त्योहार नहीं है। आपको मत देने का अधिकार मिला है। ऐसे में अपने मताधिकार का प्रयोग सभी अवश्य करें। अपने आस पास के लोगों को भी 17 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो, जिला नजारत उप समाहर्ता परमेश्वर मुण्डा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय विवेक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रमानी, विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today