एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। खासकर सावधानी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। कोरोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कई जगह लोग नियमों की अनदेखी कर रहें है, जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा चरम पर है। आम जनों को कोरोना को लेकर शतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करें। उक्त बातें 27 मार्च को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने अपने कार्यालय कक्ष में कही।
उन्होंने आम लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं दो गज की सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) का पालन करने की अपील की। कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर उपायुक्त सिंह ने मास्क का इस्तेमाल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मास्क ऐसे पहने कि नाक व मुंह पूरी तरह ढंके हो। मास्क और चेहरे के बीच गैप नहीं हो। यानी मास्क ढ़ीला नहीं होना चाहिए। मास्क की अगले हिस्से को गंदे हाथों से नहीं छूएं। मास्क को हटाने में इस प्रकार सावधानी रखें कि वह गंदा नहीं हो। साथ ही प्रत्येक आठ घंटे के बाद मास्क को बदल लें। दोबारा इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े के मास्क का इस्तेमाल करें। ऐसे मास्क को अच्छी तरह धो दें। यदि सिगल यूज वाले सर्जिकल मास्क इस्तेमाल करते है तो उसे डस्टबिन में डाल दें। इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करें। मास्क हटाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें। मास्क लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें या अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
उपायुक्त ने कहा कि घर से बाहर निकलने पर कम से कम छह फीट या दो गज की सोशल डिस्टैंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन अवश्य करें। उपायुक्त ने कार्यस्थलों पर भी इसका पालन करने के लिए कहा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण है।
292 total views, 1 views today