उपायुक्त ने डीडीसी, डीएसडब्ल्यूओ, डीईओ, सीडीपीओ, बीपीओ/बीईईओ के साथ की समीक्षा बैठक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 6 फरवरी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की प्रगति एवं प्रदर्शन का समीक्षा बैठक किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री, डीएसडब्ल्यूओ अभिनीत सूरज, डीईओ जगरनाथ लोहरा, सभी प्रखंडों के सीडीपीओ, बीपीओ, बीईईओ आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त चौधरी ने प्रखंडवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राज्य से प्राप्त लक्ष्य, प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन, अस्वीकृत आवेदन, एक्सल सीट में इंट्री आदि की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्य से बोकारो जिले को 52 हजार 60 छात्राओं को योजना से जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उसे शत प्रतिशत प्राप्त करना है। वैसे आवेदक जिनका आवेदन दस्तावेज में किसी कमी के कारण अस्वीकृत हुआ है। वैसे आवेदकों से संपर्क कर दस्तावेज को दुरूस्त करते हुए योजना से लाभांवित करने का सभी सीडीपीओ, बीपीओ/बीईईओ को आपस में समन्वय स्थापित कर पुरा करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने 18 से 19 वर्ष की नये महिला युवा मतदाताओं को भी योजना से लाभांवित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में जारी नये मतदाता सूची में लगभग 11 हजार 182 युवा महिला मतदाता जुड़े हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इनको भी सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ना है। इस दिशा में भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि इस योजना से जिले की कोई भी आहर्ता रखने वाली छात्रा वंचित नहीं रहें। इसे संबंधित पदाधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा आठ से 12 तक के कितनी छात्राएं हैं, उसका प्रखंडवार डाटा उपलब्ध कराने को कहा।
समीक्षा क्रम में नावाडीह प्रखंड में कुछ छात्राओं का बैंक खाता नहीं होने के कारण योजना से जोड़ने में दिक्कत होने की बात सामने आई। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित छात्राओं का अविलंब विद्यालय में शिविर लगाकर बैंक खाता खोलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने डीडीसी कीर्तीश्री को लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए बैंक खाता खोलने के लिए शिविर लगाने की बात कहीं। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जिनका आवेदन प्राप्त अथवा स्वीकृत हो गया है, उसकी इंट्री एक्सल सीट में शत प्रतिशत अपलोड करने को कहा।
उन्होंने सभी सीडीपीओ को इसे गंभीरता से लेने को कहा। उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित डाटा को अपलोड करने को कहा। उन्होंने डीएसडब्ल्यूओ अभिनीत सूरज को इसकी नियमित मानीटरिंग का निर्देश दिया।
बैठक में बेरमो बीडीओ सह सीडीपीओ मधु कुमारी, नावाडीह सीओ सह सीडीपीओ अशोक सिन्हा, चंद्रपुरा बीडीओ सह सीडीपीओ रेणु बाला, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी सीडीपीओ, बीईईओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे।
168 total views, 1 views today