उपायुक्त ने वीडियो संवाद द्वारा बीडीओ व् संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वीडियो संवाद के माध्यम से बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने 9 अप्रैल की देर शाम मतदान केंद्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित करने को लेकर सभी बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वीसी में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त संदीप कुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव ने क्रमवार चास, पेटरवार, जरीडीह, कसमार, गोमियां, नावाडीह, चंद्रपुरा, बेरमो एवं चंदनकियारी प्रखंडों में मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित करने को लेकर चल रहें कार्य प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने वीसी में जुड़े जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों से विद्यालय को बनाएं गए मतदान केंद्रों में एएमएफ सुनिश्चित हो गया है का प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कुछ मतदान केंद्रों में थोड़ी बहुत मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने के लिए पंचायत के मुखिया एवं विद्यालय प्रबंध समिति के साथ बीडीओ को समन्वय स्थापित कर कार्य जल्द पूरा करने को कहा। समीक्षा क्रम में उन्होंने प्रखंड वार छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर वितरण किए गए फार्म छह की जानकारी ली।
साथ ही प्राप्त फार्म छह को ईआरओ नेट पर ऑनलाइन करने के संबंध में पूछा। उन्होंने सभी प्राप्त आवेदनों को अप-टू-डेट ऑनलाइन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर उन्होंने जरूरी निर्देश दिया।
110 total views, 1 views today