जिला को विकसित, शिक्षित व स्वस्थ्य बनाने में करें सहयोग-उपायुक्त


एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 19 दिसंबर को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक, विभिन्न धर्मों के गुरू, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ कोरोना संक्रमण व कोविड वैक्सिन के प्रति जागरूकता, रोकथाम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए वर्तमान में देवघर जिला अन्तर्गत कोरोना के संक्रमण की स्थिति व आने वाले कोविड वैक्सिन से जुड़ी तैयारियों से अवगत कराया।
ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी को जानकारी दी गयी कि कोविड वैक्सिन आने के पश्चात सर्वप्रथम कोरोना वारियर्स के अग्रिम पंक्ति चिकित्सकों, स्वस्थ्य कर्मियों, सेविका,सहायिकाओं व पुलिस कर्मियों को कोविड वैक्सिन का टीका दिया जायेगा। इसके पश्चात 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोविड का टीका दिया जायेगा। साथ हीं चरणबद्ध तरीके से जिले के एक-एक नागरिक को तय समय अनुसार कोविड का टीका दिया जायेगा। इस हेतु आवश्यक तैयारियों के साथ जिले में कोल्ड चैन मैनेजमेंट सिस्टम को दुरूस्त कर लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक वैक्सिन का स्टोरेज किया जा सके।
उपायुक्त द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न धर्माे के धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि इन कार्यों के अलावा जिले के बेहतरी हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है। सभी अपने स्तर से भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक करने में जिला प्रशासन की सहायता करें। उपायुक्त ने सभी से कोविड वैक्सिन से जुड़ी जानकारी से सभी को अवगत करायें ताकि किसी प्रकार की अफवाह या गलत खबर न फैलाई जा सके।
बैठक दौरान उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने प्रखंडों में कोविड वैक्सिन को लेकर की जाने वाली सभी तैयारियों को पूर्ण करें ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ हीं अपने-अपने प्रखंडों में लोगों को जागरूक करने का कार्य करते रहें।
वीडियो काॅनफ्रेसिंग के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोनाकाल में लोगों की समस्याओं के समाधन हेतु हर सोमवार को 11 बजे से टाॅक टू डीसी कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है। ऐसे में सभी से आग्रह होगा कि सीएससी केन्द्र के माध्यम से जुड़कर अपनी समस्याओं व सुझावों को उनके समक्ष रखें, ताकि उनका निराकरण किया जा सके।
उपायुक्त भजंत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा कि देवघर जिले में कन्या भ्रूण हत्या को पूर्ण रूप से रोकने हेतु सभी का सहयोग आपेक्षित है। वर्तमान में देवघर जिला में घटते लिंगानुपात को देखते हुए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि इस घटते आंकड़े को रोका जा सके। आज के समय में अल्ट्रासाउंड जांच में गर्भस्थ शिशु के ‘‘लिंग‘‘ जांच दहेज प्रथा करने और कराने के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाना अतिआवश्यक है। गर्भवती महिला की अल्ट्रासाउंड जांच का इस्तेमाल गर्भस्थ शिशु के विकास की गतिविधियों पर नजर रखकर उसकी खामी दूर करने के लिए होना था। मगर इसका गलत इस्तेमाल कन्या भ्रूण हत्या के लिए किया जा रहा है। ऐसे में जरूरत है कि हम सभी मिलजुल कर कन्या भूण हत्या जैसी कुप्रथा को दूर करते हुए ऐसा करने वाले लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को दें, ताकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर प्रशिक्षु आई.ए.एस संदीप मीणा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ए.बी रॉय, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, डॉ विधु विनोद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सीएससी प्रबंधक कुमार सत्यम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *