सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने जागरूकता रथ को किया रवाना

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को जगरूक करना निरन्तर प्रक्रिया-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 18 जनवरी को बोकारो ज़िले (Bokaro district) में जागरूकता रथ एवं टू व्हीलर रैली को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त राजेश सिंह (Deputy commissioner Rajesh singh) एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने समाहरणालय परिसर से रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के चौक-चौराहों सहित आने-जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम से अवगत कराएगी। साथ हीं लोगों को वाहन चलाते वक्त वरते जाने वाले सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी। वाहन चालको को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से नया मोड़ होते हुए बालीडीह टोल प्लाजा तक टू व्हीलर रैली का आयोजन किया गया। रैली में पुलिस के जवान सहित आमलोग भी शामिल हुए।
इस अवसर पर उपायुक्त सिंह ने जिलेवासियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अक्षरशः पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उपायुक्त सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय की जाने वाली सावधानियों से लोगो को अवगत करना ही मुख्य उद्देश्य है। सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक होना एक निरन्तर प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम 18 जनवरी से आरम्भ होकर आगामी 17 फरवरी तक जारूकता अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना। उन्होंने बताया कि रैली आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों में सिर्फ सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार व आम लोगों को जागरूक करना है, ताकि सड़क पर वाहन चलाते समय चालकों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की वजह से होने वाली क्षति एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है। आवश्यक है कि हम सभी सावधान होकर वाहन चलाएं तथा सड़क सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का अक्षरश: पालन करें।
उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों जैसे सड़क के बाईं ओर चलना, शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी न चलाना, हेलमेट का प्रयोग करना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, ओवरटेक न करना, अचानक से यू-टर्न न करना आदि नियमों की लोगों को जानकारी देने हेतु एक माह तक सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है वैसे-वैसे वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय सुरक्षित यातायात नियमों का सही ढंग से पालन किया जाए।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि बोकारो ज़िले में साधारण मौत से ज्यादा लोगो की जान सड़क दुर्घटना में हो जाती है। इस लिहाज से बोकारो ज़िले में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का महत्व और भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा दिवस सप्ताह या महीना नहीं चलना चाहिए। यह पूरे साल चलने वाली प्रक्रिया होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व ही हम लोगों ने रिव्यू किया है कि सड़क दुर्घटना में मौतें कितनी हुई है और इन्ज्युरी कितना है। सड़क सुरक्षा का जो नियमावली है। यह उन्हें भी फॉलो करना चाहिए जो गाड़ी चला रहे हैं। उक्त कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, पीआईयू के सदस्य सहित परिवहन कार्यालय कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

 251 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *