एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले विकास मेला-सह-ऋण वितरण शिविर के सफल आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार मे किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकास मेला में लगने वाले स्टाॅल, योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन को लेकर किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि उक्त आयोजन में कोविड नियमों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सीमित संख्या में लाभुकों व विभागीय अधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि रांची के मोरहाबादी मैदान से राज्यस्तरीय कार्यक्रम के पश्चात जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साथ हीं देवघर जिले से विभिन्न विभागों द्वारा चयनित 20 लाभुकों को रांची भेजने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि योजनाओं का अधिकाधिक संख्या में बढ़ोतरी करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि योजनाओं का समुचित कार्य प्रारूप तैयार करते हुए कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जा सके। साथ ही सभी योग्य लाभुकों की सूची तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें। इसके अलावे उपायुक्त ने कार्यक्रमों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि कार्यक्रम का प्रारूप तैयार करते हुए संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लाभुकों को सम्पति वितरण उद्घाटन एवं शिलान्यास से जुड़े कार्यों को लेकर (जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग, नगर निगम विभाग, जिला कृषि विभाग, आत्मा विभाग, मत्स्य विभाग, जिला पशुपालन विभाग, जिला गव्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला उद्यान विभाग, जिला शिक्षा विभाग, केवीके सुजानी, जेएसएलपीएस, झारक्राफ्ट, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला परिवहन विभाग, बैंक आदि) संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विजय कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक आरएन सहाय, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सैमराॅम बारला, जिला पंचायत राज पदाधिकारी परमेश्वर मुण्डा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रशांत कुमार दीपक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान सुजानी, कार्यपालक पदाधिकारी, मधुपुर नगर पर्षद, कार्यपालक अभियन्ता, भवन निर्माण निगम देवघर, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर/मधुपुर, कार्यपालक अभियन्ता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियन्ता ग्रामीण कार्य प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियन्ता भवन प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमंडल देवघर, कार्यपालक पदाधिकारी जेएसएलपीएस देवघर, उप परियोजना निदेशक मंटु कुमार, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
208 total views, 1 views today