एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय भवन निर्माण हेतु भूमि चयन को लेकर बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro deputy commissioner) ने 21 दिसंबर को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक अपने गोपनीय कार्यालय में की। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने उपायुक्त को बताया कि समाहरणालय भवन के निर्माण हेतु कई स्तरों पर भूमि का चयन करने के बाद उसकी जांच की जा रही है। भूमि अधिग्रहण के दौरान वन विभाग एवं डीएसएलआर कार्यालय से समन्वय स्थापित कर जल्द ही समाहरणालय भवन के लिए कैंपस हेतु भूमि चिन्हित कर लिया जायेगा। बैठक के दौरान जिला वन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि समाहरणालय निर्माण हेतु भूमि का चयन या भूमि अधिग्रहण के दौरान वन विभाग का क्षेत्र न आये इसके लिए वन विभाग संबंधित जमीन की जांच कर उसका प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करेगा। वहीं डीएसएलआर जेम्स सुरीन एवं अंचल अधिकारी चास दिवाकर प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि समाहरणालय निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करते हुए उसके अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जाएगी ताकि जल्द से जल्द उपायुक्त स्तर से समाहरणालय का निर्माण कराया जा सके।
उपायुक्त राजेश सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बोकारो जिला का अपना समाहरणालय भवन आगामी 2021 तक बनकर तैयार हो इसके लिए भूमि चिन्हित करने के साथ-साथ उसके निर्माण कार्य हेतु सारी योजनाओं पर तेजी से कार्य पदाधिकारी करें ताकि समय पर समाहरणालय भवन का निर्माण किया जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान जिला वन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी दिवेश गौतम, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, अंचलाधिकारी चास दिवाकर प्रसाद दृवेदी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
217 total views, 1 views today