उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यो की समीक्षा की

डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यो की समीक्षा की

शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता पर होगी कार्रवाई-उपायुक्त
जल जीवन मिशन के तहत हर घर में जल पहुंचाना सुनिश्चित करें-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/पलामू(झारखंड)। पलामू जिला उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में 24 नवंबर को पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त रंजन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि जिले में अबतक 24,050 शौचालय निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। शेष पर कार्य जारी है। उपायुक्त ने शेष बचे शौचालयों के निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में अनियमिता की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में उपायुक्त रंजन ने जल सहिया के माध्यम से गांव में घूम घूम कर पूर्व में बने शौचालयों का उपयोग कराने एवं जो भी एनएलओबी के तहत शौचालय बन रहे हैं उन सभी शौचालय का गुणवत्ता में कमी ना हो, इसके लिए गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने की भी बात कही।
बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना की भी जानकारी ली। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लेस्लीगंज एवं किशनपुर में वाटर सप्लाई को प्रारंभ कर दिया गया है। जबकि शेष नौ प्रखंडों में कार्य जारी है। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले में आरंभ होने वाली जल जीवन मिशन योजना की जानकारी ली एवं जिले के प्रत्येक गांव एवं टोले में शुद्ध पेयजल पहुंचाने को लेकर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। इस बाबत उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों और सार्वजनिक संस्थानों जैसे स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवनों एवं पंचायत भवनों में कार्यरत नल से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही।
बैठक के क्रम में सोलर जलमीनार की भी समीक्षा की गई। जिसके बाद उपायुक्त के द्वारा अन्य कई दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त रंजन द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में एक भी ऐसा गांव या टोला नहीं हो जहां पेयजल की समस्या उत्पन्न हो इसे सुनिश्चित किया जाए। बैठक में विभाग एवं जिलास्तर से पेयजल समस्या के निदान को लेकर हो रहे कार्यों की उपायुक्त रंजन ने समीक्षा कर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। मौेके पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, जल जीवन मिशन के समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक, समेत सभी प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर मौजूद थे।

 372 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *