एस.पी.सक्सेना/रामगढ़(झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramgarh district) समाहरणालय सभागार में 25 फरवरी को उपायुक्त संदीप सिंह (Deputy Commissioner Sandeep Singh) ने चितरपुर प्रखंड स्थित मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा को धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रजरप्पा मंदिर को धार्मिक तथा पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किए जाने हेतु अब तक हुए विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान भवन निर्माण निगम के सहायक अभियंता ने उपायुक्त को पहले फेज के तहत अब तक हुए कार्यो तथा निर्माणाधीन कार्यों के संबंध में अवगत कराया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्माण कार्यों में भूमि से संबंधित दिक्कतों के संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी को जिन जमीनों पर निर्माण का कार्य होना है उन पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ जमीन संबंधित कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्माण कार्यों में अतिक्रमण संबंधि आ रही दिक्कतों की जानकारी लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में तथा उसके आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
फेज वन के तहत होने वाले कार्यों जैसे प्रवेश द्वार निर्माण, प्रसाद स्टॉल, बस पड़ाव, पेडेस्ट्रियन ब्रिज तथा पार्किंग व्यवस्था के संबंध में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अभियंताओं को अंचल अधिकारी गोला एवं चितरपुर के साथ बैठक करने एवं नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण कर निर्माण कार्यो का जायजा लेने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी गोला, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी चितरपुर, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित थे।
179 total views, 1 views today