एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रमजान माह के अंतिम शुक्रवार 28 मार्च को जमात-उल-विदा (अंतिम जुम्मा) पर विधि-व्यवस्था को लेकर बोकारो जिला उपायुक्त ने समाहरणालय के समीप स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) का जायजा लिया।
मौके पर अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
सीसीआर निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न स्थानों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों का मास्टर मॉनिटर पर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों से प्राप्त सूचना की जानकारी ली। बताया गया कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अता की गई।
49 total views, 3 views today