टॉक-टू-डीसी में ऑन द स्पाॅट समस्याओं का उपायुक्त ने किया समाधान

प्रज्ञा केन्द्र संचालकों के सहयोग व उनके कार्यों को उपायुक्त ने सराहा
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar distrit Deputy commissioner)   मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक मार्च को समाहरणालय सभागार में ऑनलाइन #TalkToDC कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व 80 से अधिक सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से ऑनलाइन मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान ऑन द स्पाॅट कई लोगों की समस्याओं का समाधान उपायुक्त द्वारा किया गया। साथ हीं प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न प्रखंडों के बुजूर्गों व दिव्यांग बच्चों को पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर प्रयास करें कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में एक भी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन के लाभ से वंचित न रहे। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निदेशित किया कि पेंशन सर्वे में छुटे हुए लोगों को सूची से जोड़ने के उद्देश्य से अपने-अपने अधीनस्त पंचायत सचिवों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की पेंशन से जुड़ी सूची को भी अद्यतन रखें, ताकि समय प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों को आधार से जोड़ा जा सके।
#TalkToDC कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायतों से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति के पश्चात भी आवास हेतु कई महिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे लाभुकों की शिकायत को संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों व प्रधानमंत्री आवास जिला समन्वयक को सख्त लहजे में निदेशित किया कि ऐसे मामलों की त्वरित जांच करते हुए दोषी कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करें। साथ हीं उन्होंने उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंडों के बीडीओ व संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि आवास के कारण लाभुकों को हो रही परेशानी व देरी कत्तई बर्दास्त नहीं की जायेगी। कहा कि ऐसे लाभुक जिनकों प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया जा चुका है उन सभी की सूची को सत्यापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि प्रखंड कार्यालय का चक्कर लाभुकों न लगाना पड़े। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया पुरी तरह से पारदर्शी रहे। बैठक में सभी सीएससी केन्द्र संचालकों को उपायुक्त ने निदेशित किया कि आने वाले लोगों से जुड़ी समस्याओं के आवेदन को संग्रहित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
#TalkToDC कार्यक्रम के दौरान कई वर्षों से विधवा पेंशन का लाभ न मिलने की विभिन्न शिकायतों को संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित कि विधवा पेंशन योजना को लाभ से जोड़ते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें। साथ हीं पारिवारिक सूची में हो रही देरी को लेकर उपायुक्त ने सारवां के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर लाभुक को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों व सभी बीडीओ को निदेशित किया कि योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के अलावा प्राथमिकता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार तरीके से उपस्थित लगभग सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि आम जनता के सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए निर्धारित अवधि में शिकायतों का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को उनके जिम्मेवारियों से अवगत कराते हुए आने वाले फरयादियों के आवेदन को संग्रहित कर उपायुक्त कार्यालय भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मीनाक्षी भगत, जिला जनशिकायत कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी डाॅ सुनील तिवारी, डाॅ सत्येन्द्र चौधरी, सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सीएससी मैनेजर सत्यम कुमार सहित जिला समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, आपूर्ति, मनरेगा, कृषि, पीएम आवास व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।

 218 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *