एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो केे नए जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (District deputy commissioner kuldeep choudhary) ने 6 जुलाई को अपराह्न को कार्यभार संभाल लिया। बोकारो आने के बाद उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त राजेश सिंह से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रभार ग्रहण किया।
चौधरी बोकारो जिले के 33वें उपायुक्त के रूप में योगदान किया है। वह इससे पूर्व पाकुड़ जिले में अपने दायित्वों का निष्पादन कर रहे थे। चौधरी भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के अधिकारी है।
पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
साथ ही, कोविड-19 महामारी से मुकाबला को लेकर सभी एहतिहातन व्यवस्था करना, शत–प्रतिशत टीकाकरण कराना आदि बिंदुओं पर उनका विशेष फोकस रहेगा। उपायुक्त चौधरी इससे पूर्व जिले के बेरमो में बतौर अनुमंडल पदाधिकारी भी अपने दायित्वों का निर्वाह कर चुके हैं।
1,119 total views, 1 views today