एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने ऐलान किया है कि अगामी 12 जून को
टोरी – चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए खुन से लिखकर मांग पत्र तैयार कर जिला उपायुक्त को सौंपा जाएगा।
माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ नेता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि समाहरणालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय परिसर में खुन से मांग पत्र लिखे जाने का कार्यक्रम है।
माकपा नेताओं ने बताया कि 3 अप्रैल 2021 को सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने झारखंड के लातेहार जिला के हद में टोरी चंदवा में रेलवे ओभर ब्रीज (आरओबी) का आउनलाईन शिलान्यास किया था। एनएच विभाग की घोर लापरवाही के कारण आजतक आरओबी निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया है।
बताया कि यहां रेलवे क्रॉसिंग जाम से प्रतिदिन लाखों ग्रामीण परेशान हैं। जाम पर घंटों फंसे रहने के कारण महिलाओं का प्रसव और बीमार की मौत रेल क्रॉसिंग पर ही हो जा रही है। अंतिम विकल्प के रूप में आगामी 12 जून को खुन से लिखा ज्ञापन पार्टी द्वारा जिला उपायुक्त को सौंपने की योजना है, ताकि सरकार और रेल महकमा की तंद्रा टूटे।
142 total views, 1 views today