उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। मकर संक्रांति (Makar sankranti) के साथ नव वर्ष के पहले पर्व की वजह से 14 जनवरी के दिन की महत्ता बढ़ जाती है। ऐसे में नव वर्ष को लेकर बाबा मंदिर में होने वाली भीड़ को लेकर देवघर जिला उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunatha Bhajantri) द्वारा अहले सुबह बाबा मंदिर पहुंच कर विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त ने यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि आज के दिन जहाँ लोग पिकनिक मनाना या पर्यटक स्थलों पर घूम-फिर कर आनन्द लेना चाहते हैं। वहीं जलार्पण हेतु श्रद्धालुओं की तादाद में इजाफा इस बात का प्रमाण है कि आस्था का कोई और विकल्प नहीं हो सकता। बाबा के प्रति लोगों के मन में आस्था पहले भी विद्यमान थी, आज भी है और आगे भी इसी प्रकार रहेगी।
ज्ञात हो कि मकर संक्रांति को लेकर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय। लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने कहा कि मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाबा मंदिर आए हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा महैया कराई जाए। इस अवसर पर उपायुक्त भजंत्री ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए कहा कि साल के पहले पर्व की शुरूआत से सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर बढ़ने के साथ ऋतु परिवर्तन का सदेंश लेेकर आता है। खुशी और हर्षोल्लाष के साथ इस पर्व को मिल जूल कर मनायें और विधि व्यवस्था को कायम रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
269 total views, 1 views today