एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) जिले के वरीय अधिकारियों के साथ 28 दिसंबर की देर रात पहुंचे सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान। जहाँ उपायुक्त ने वर्तमान सरकार की पहली वर्षगांठ पर 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने यहां आयोजित होनेवाले विकास मेला की तैयारियों का सूक्ष्मता से जानकारी हासिल किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर सहित अन्य उपस्थित है।
684 total views, 1 views today