एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district deputy commissioner Kuldeep choudhary) ने 28 जुलाई को समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय निर्माण को लेकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।
उनके साथ उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, चास के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन आदि थे।
निरिक्षण के क्रम में डीसी समेत अन्य अधिकारियों ने आइटीआइ मोड़ के समीप स्थित चिन्हित भूमि को देखा। उपायुक्त ने समाहरणालय निर्माण के लिए उक्त स्थल को शहर से दूर बताया। साथ हीं कहा कि इससे आम जनों को आवाजाही में परेशानी होगी। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी/कर्मियों के आवास निर्माण को लेकर चर्चा की।
इस बाबत उपस्थित कर्मी को विस्तृत नक्शा बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। उपायुक्त ने कमलडीह, चंदनकियारी रोड समीप कान्ड्रा एवं सेक्टर-9 में चिन्हित स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अपर समाहर्ता सादात अनवर को चिन्हित स्थलों की विस्तृत विवरणी एवं नक्शा बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। ताकि कोई निर्णय लेकर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जा सके।
263 total views, 1 views today