उपायुक्त ने विभिन्न सीएचसी एवं कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary)  ने 5 जनवरी को जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, कोविड केयर सेंटरो का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह आदि उपस्थित थे।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा सबसे पहले जैनामोड़ स्थित जरीडीह रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां उपायुक्त ने ओपीडी में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा इलाज किये गए मरीजों की जानकारी ली। कोविड सैंपल संग्रह एवं जांच के संबंध में केंद्र प्रभारी से पूछा। वैक्सीन कोल्ड चैन रूम का निरीक्षण किया।

कोविड वैक्सीन के स्टॉक पंजी को देखा। स्टॉक पंजी अपडेट रखने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ/सीओ, चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिले से आए अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। कोविड को लेकर अलर्ट मोड में सभी को रहने एवं व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने को कहा।

इससे पूर्व उपायुक्त ने एएनएम सेंटर (ANM Center) में बने कोविड केयर सेंटर का भी जायजा लिया। ऑक्सीजन युक्त बेडो, ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, उपलब्ध मास्क, दवाइयां/सैनिटाइजर आदि*की जानकारी ली। स्टॉक पंजी को देखा।

उपलब्ध सामान का इस्तेमाल सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भी केंद्र के विभिन्न वार्डों, ऑपरेशन थिएटर, वैक्सीनेशन पॉइंट, कोविड केयर सेंटर, स्टॉक रूम, कोल्ड चैन रूम को देखा। केंद्र में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम (Program) का भी जायजा लिया।

प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, केंद्र प्रभारी पदाधिकारी आदि के साथ बैठक कर कोविड संक्रमण में वृद्धि की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने को कहा। जो भी जरूरी तैयारियां की जानी है उसे ससमय पूरा करने को लेकर निर्देश दिया।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पेटरवार का भी निरीक्षण किया। यहां भी अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता की जानकारी ली।

कोल्ड चैन रूम में कोविड वैक्सीन की उपलब्धता, रजिस्टर पंजी, कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर को देखा। कंसंट्रेटर/ऑक्सीजन सिलेंडर आदि को बेड के साथ इमीडिएट वर्किंग पोजीशन में सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो एवं अनुमंडल अस्पताल बेरमो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में लगे पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया। चिकित्सा पदाधिकारी/बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

मौके पर चास अनुमंडल क्षेत्र में भ्रमण के समय अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडल क्षेत्र भ्रमण के समय अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो आनंत कुमार के अलावा जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बी. पी. गुप्ता, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *