प्रहरी संवाददाता/देवघर (झारखंड)। बीते दिनों देवघर जिला उपायुक्त-सह-निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) द्वारा कल्याणपुर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवश्यक विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया गया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने वेयर हाउस गेट पर लगाये गये सील की जांच करते हुए परिसर में प्रतिनियुक्त जवानों के साथ परिसर व कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन किया।
उन्होंने अवलोकन करते हुए समय-समय पर फायर बाॅक्स मशीनों की जाँच करते रहने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ हीं उपायुक्त ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, उप-निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार , सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
179 total views, 1 views today