उपायुक्त ने वैक्सिनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

एस.पी.सक्सेना/दुमका (झारखंड)। दुमका जिले (Dumka district) में वैक्सीनेशन अभियान को गति प्रदान करने के लिए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने 23 जून को दुमका प्रखंड के पुराना पंचायत भवन का दौरा किया। इस दौरान वहां चल रहे टीकाकरण कार्य की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने टीकाकरण अभियान में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि पंचायत भवन के आस पास के नागरिकों ने टीका ले लिया है। अब टोला वाईज सर्वे कर टोला में ही कैम्प लगाकर टीकाकरण का कार्य किया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने नूरजहां नामक एक बुजुर्ग महिला के पास जाकर टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने पूछा कि टीका लीं की नहीं।

कब पहुंचीं थीं। कितना इंतजार करना पड़ा। बुजुर्ग महिला ने जवाब दिया कि मैंने टीका का पहला डोज पहले ही ले लिया है। वे दूसरा डोज लेने आई है। थोड़ी देर पहले ही आई हूं। उपायुक्त ने पूछा टीका लेने के बाद कैसा लगा। कोई दिक्कत तो नहीं हुई। महिला ने हंसते हुए कहा कि दिक्कत होए मेरे दुश्मन को। मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। बुजुर्ग महिला ने कहा कि जब मैं पहला डोज लेने आ रही थी तो कुछ लोगों ने मुझे रोका था, लेकिन मैं नहीं रुकी। मैं बोली जब हमारा मुख्यमंत्री टीका लिए, हमारी जिला की डीसी ने टीका लिया तो उन्हें कुछ नहीं हुआ तो मुझे कैसे कुछ होगा।

उपायुक्त उनकी बातों से काफी प्रभावित हुई और उनके साथ फोटो भी खिचवाया। उपायुक्त ने पूछा कि घर में कोई और भी व्यक्ति है जिसने टीका नहीं लगवाया है। महिला ने बताया कि और लोग भी हैं। जल्द ही सबको टीका लिवा दूंगी। आस पास खड़े लोगों से उपायुक्त ने कहा कि जब इतनी बुजुर्ग महिला इतनी जागरूक है तो आप सब क्यों नहीं। आप भी अपने आस पास के लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए लाए।

इस दौरान उपायुक्त ने सरुवा पंचायत के हरवाडीह ग्राम व टोला में बनाये गए वैक्सीनेशन कैम्प का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने देखा कि उक्त टोले में काफी कम संख्या में लोग वैक्सीन लेने आये। इसे लेकर उन्होंने मौके पर उपस्थित सहिया पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन सेंटर लगाने से 2-3 दिन पूर्व पूरे गाँव में प्रचार प्रसार करें, ताकि लोगों को जानकारी हो और टीका लेने आये। एएनएम नर्स को कोविड-19 की वैक्सीन की डोज का दुरुपयोग नहीं करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने केंद्र पर आने वाले लोगों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

साथ ही उन्होंने लोगों से बेहिचक टीका लगवाने को कहा। वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह एवं भ्रांति पर ध्यान नहीं देने की अपील की। कहा कि वैक्सीन आपका सुरक्षा कवच है। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा, डीआरडीए निदेशक सह जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, एमओआईसी डॉ जावेद आदि उपस्थित थे।

 445 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *