एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी ने 25 नवंबर को पेटरवार प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में केंद्र में इलाजरत बच्चियों की जानकारी काउंसलर/एएनएम से ली।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अक्टूबर माह में बेड एक्यूपेशी के संबंध में पूछा। केंद्र प्रभारी को कुपोषित बच्चों का सही उपचार सुनिश्चित करने एवं बेड खाली नहीं रहे इस पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने इस बाबत प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीडीओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सीएचसी में बने कोल्ड रूम चैन को भी देखा। साथ हीं यहां उन्होंने टीकाकरण पंजी की भी जांच की। केंद्र प्रभारी ने उपायुक्त को उपलब्ध कोविड टीका एवं क्षेत्र में चिकित्सा द्वारा ले जाये गए टीका की जानकारी दी। उपायुक्त ने पंजी को अप टू डेट करने का निर्देश दिया।
219 total views, 1 views today