प्रबंधन छोटे-मोटे शेष कार्यों को अविलंब करें पूरा-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district deputy commissioner kuldeep choudhary) ने 10 जुलाई को सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में वेदांता द्वारा निर्मित सौ बेड वाले अस्पताल का निरीक्षण किया।
उनके साथ उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक उपस्थित थे। उपायुक्त ने क्रमवार अस्पताल में बने सभी वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने चाइल्ड केयर यूनिट के दिवारों को कलर कोटिंग करने और बेड के दोनों हिस्सों पर सुरक्षित राड लगाने को कहा। ताकि बच्चे बेड से नहीं गिरे। उन्होंने बेड के समीप इंस्टाल किट की भी जांच करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी वार्डों में लगाएं गए बेड के समीप ऑक्सीजन पाईप का निरीक्षण किया। कहा कि छोटे-मोटे जो कार्य शेष है उसे अविलंब पूरा करें। उन्होंने सिविल सर्जन को इसे सुनिश्चित करने को कहा।
उपायुक्त ने अस्पताल में बने यूपीएस रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, ऑक्सीजन प्वाइंट आदि का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने अस्पताल के टॉप पर दो सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल करने को कहा, ताकि पूरे अस्पताल की मानीटरिंग की जा सके। साथ हीं ऑक्सीजन प्वाइंट में उपलब्ध सिलेंडरों की संख्या की जानकारी ली।
कंपनी के डीजीएम संजय सिन्हा ने बताया कि यहां 125 सिलेंडर का स्टॉक है। उपायुक्त ने इसकी संख्या 200 तक बढ़ाने को कहा। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के लिए शेड बनाने को कहा। वहीं, अस्पताल में लगे शौचालय की यूनिटों की भी संख्या बढ़ाने का उन्होंने निर्देश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, त्रिभुवन सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
163 total views, 1 views today