एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district deputy commissioner Kuldeep choudhary) ने 13 जुलाई को शहर के सेक्टर-6 स्थित व्यवस्थित किए गए कोविड 19 केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से सेंटर की क्षमता एवं अब तक की तैयारी की जानकारी ली। सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि 150 बेड इस कोविड केयर सेंटर की क्षमता है।
सेंटर में जरूरी मूलभूत सुविधाएं (ईलेक्ट्रिक व पेयजल) को व्यवस्थित कर लिया गया है। कमरों में आक्सीजन पाईप व उसके किट, जगह-जगह अग्निशामक यंत्र आदि इंस्टाल किया गया है। इसे कभी भी संक्षिप्त नोटिस पर शुरू किया जा सकता है।
मौके पर उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने क्रमवार सभी कमरों का जायजा लिया। कुछ कमरों में खिड़कियां, दरवाजों का कार्य प्रगति पर था। उसे अविलंब पूरा करने को उपायुक्त ने संबंधित संवेदक को जरूरी निर्देश दिया। उपायुक्त चौधरी व अन्य अधिकारियों ने सेक्टर-5 स्थित स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तावित आरटीपीसीआर लैब को लेकर भी चल रही तैयारियों की जानकारी ली।
केंद्र के विभिन्न कमरों व परिसर का जायजा लिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। मौके पर उक्त पदाधिकारियों के अलावा विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, त्रिभुवन सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today