एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। होने वाले श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा व सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) ने 22 जून को क्यू काॅम्प्लेक्स, कमांड कन्ट्रोल सेंटर, शीघ्रदर्शनम की नई व्यवस्था को लेकर किये जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान श्रावणी मेला के दौरान बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू काॅम्प्लेक्स का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने स्थायी स्पाईरल के चल रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यों को सही व गुणवतापूर्ण तरीके से करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया।
साथ हीं गर्मी को देखते हुए क्यू काॅम्पलेक्स के हाॅल को हवादार बनाने को लेकर किये जा रहे कार्यों को गति देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
उपायुक्त भजंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल (आरओ) सुविधा दुरूस्त करने के अलावा उमश से बचाव हेतु एग्जोस्ट फेन, पंखा की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि गर्मी के दौरान वेंन्टीलेशन की व्यवस्था बेहतर बनी रहे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने क्यू कॉम्प्लेक्स में अग्नि से सुरक्षा, जलापूर्ति, बिजली व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रो की स्थिति की जांच कर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ हीं मंदिर प्रांगण में शीघ्रदर्शनम की नई व्यवस्था हेतु बनाये 8 स्कैनर गेट एवं शीघ्रदर्शनम होल्डिंग प्वाइंट के विभिन्न बिंदुओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिवगंगा समीप बनाये जा रहे कमांड कन्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण करते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए तय समय अनुरूप कार्यों को गुणवतापुर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी व अधिकारियों को दिया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने वाले सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, मंदिर प्रबंधक सुनील कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व मंदिर कर्मचारीगण उपस्थित थे।
269 total views, 1 views today