प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) सह निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने 6 दिसंबर को ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।
मौके पर एसडीओ (SDO) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित थे। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। साथ हीं ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन से लिया।
निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वहां रखे ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया। उल्लेखनीय हो कि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्री – मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है।
साथ हीं रखरखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है। इसी क्रम में उपायुक्त चौधरी ने निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया तथा प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया।
402 total views, 1 views today