एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा प्रधानमंत्री (Prime minister) के आगमन को लेकर 3 जुलाई को देवघर कॉलेज का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने कॉलेज परिसर में किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर बन रहे पंडाल, मंच आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा कॉलेज परिसर में पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ – सफाई, चलंत शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, आवश्यक सड़क मरम्मत के बारे में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही यातायात की विशेष वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया, ताकि आम राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today