एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath bhajantri) द्वारा 2 अगस्त को तड़के सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में तैनात दंडाधिकारियों व सुरक्षा बलों के जवानों से बातचीत कर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ नम्रतापूर्वक अपना व्यवहार रखने की बात कही, ताकि जानकारी के अभाव में बाहर से आ गए श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा सके।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के आयोजन को स्थगित करने के बाद आप सभी की जिम्मेवारी व जवाबदेही और भी ज्यादा बढ़ गयी है।
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला आयोजन न होने व मंदिर बंद होने की स्थिति से अवगत कराते हुए ससम्मान उन्हें उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना करें। साथ हीं पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर एक्टिव रहें।
निरीक्षण के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि राजकीय श्रावणी मेला के स्थगित होने के पश्चात श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को देखते हुए सुबह होने वाली बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना को प्रातः 4ः45 से 5ः30 बजे तक लाईव दिखाया जायेगा।
साथ हीं संध्या होने वाली श्रृंगार पूजा को 7ः30 से 8ः15 बजे तक प्रसारित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को आस्था व सुविधा हेतु पूरे श्रावण माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन हेतु ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है।
इसको लेकर राज्य सरकार के वेबसाईट Jhargov.tv के साथ-साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन के वेबसाईट Deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा का दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं। इसके अलावे विभिन्न मीडिया चैनलों के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन दिखाया जायेगा।
160 total views, 1 views today