सिविल सर्जन कार्यालय के समीप खुला मार्ट, दीदीयों द्वारा होगा संचालित
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सिविल सर्जन (Sivil Sarjan) कार्यालय बोकारो (Bokaro) के समीप एस अक्टूबर को झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा संचालित पलाश मार्ट का उद्धघाटन जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया।
उनके साथ उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद उपस्थित थे। उपायुक्त ने फीता काटकर विधिवत मार्ट का उद्धघाटन किया। उन्होंने उपस्थित जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा से मार्ट में उपलब्ध सामग्रियों की जानकारी ली।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उप विकास आयुक्त को मार्ट की उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, बोकारो परिसदन, पुलिस लाइन आदि से टैग करने को कहा।
ताकि मार्ट का संचालन बेहतर हो सकें। उपायुक्त ने सीएसआर के माध्यम से मार्ट में लेखा का ऑनलाइन संधारण को लेकर, इंवटर, कंप्यूटर एवं फ्रिज उपलब्ध कराने की बात कही।
उपायुक्त ने दीदी कैंटीन में भोजन बनाने वाली दीदीयों को किसी स्थानीय रेस्टूरेंट से टैग कर विशेष प्रशिक्षण मुहैया कराने को कहा। उन्होंने साफ सफाई व लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा।
मौके पर उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने क्रमवार पलाश मार्ट में उपलब्ध सामग्रियों का जायजा लिया। मार्ट में सरसों तेल, आंटा, फिनाइल, साबुन, दाल, चूड़ी, हल्दी, मुढ़ी, अगरबत्ती, मास्क, दुपट्टा मधुबनी, फोटो फ्रेम, पेपर फ्रेम, हैंड वॉश, हारपिक, सत्तू, मसाले आदि सामग्री उपलब्ध हैं।
600 total views, 1 views today