कुल 12 शौचालयों में 6 महिला एवं 6 पुरुष के लिए बनी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बांसगोड़ा उत्तरी पंचायत में कुल 12 यूनिट का नि:शुल्क सामुदायिक शौचालय तथा हार्बेस्टिंग ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घघाटन 29 जुलाई को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro District Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary)) ने किया। मौके पर उप विकास आयुक्त सहित जिला मुख्यालय के कई अधिकारी सहित स्थानीय मुखिया आदि उपस्थित थे।
उद्घघाटन के के अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आमजनों को अपने संबोधन मे कहा कि खुले मे शौच प्रथा को समाप्त करते हुए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया। स्वच्छता में एक कदम आगे बढ़ते हुए सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया गया।
उन्होंने कहा कि उक्त शौचालय का निर्माण निगमित सामुदायिक विकास (सीएसआर) के अंतर्गत श्री फाउंडेशन द्वारा किया गया है। इस सेवा कार्य मे शौचालय के कुल 12 यूनिट बनाये गये है, जिसमे 06 पुरुषों तथा 06 महिलाओं के लिए है।
उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह भी है कि यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम द्वारा जल को संचित किया जाना है। इस स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) से पानी स्वच्छ कर 50 पैसे लीटर उपलब्ध कराना बहुत ही बेहतर बात है। शौच टैंक मे बने गैस से ऊर्जा तैयार कर प्लांट मे ही इन्वेस्ट करना तकनीकी सोच की उपज है।
उपायुक्त चौधरी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि इस नि:शुल्क सामुदायिक शौचालय का रख रखाव पूरे समूह को करना है। साथ ही सफाई पर विशेष ध्यान भी रखना है। उन्होंने स्थानीय मुखिया सावित्री मुर्मू को निर्देश दिया कि महिला, युवा, जलसहिया का एक टीम तैयार करें तथा रहिवासियों को जागरूक करें।
उपायुक्त ने आमजनों पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस शौचालय को मॉडल बनाना है, ताकि एक उदाहरण बने और अन्य जगह से लोग प्रेरणा ले।
उपस्थित उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री ने बताया कि वगैर जनसमर्थन के शौचालय निर्माण संभव नहीं था। जब सुंदर सा मुकाम हासिल कर लिए है तो इसके मेन्टेन रखने कि जवाबदेही सभी आमजनों के ऊपर ही है। मुखिया सावित्री मुर्मू ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया, जबकि श्री फाउंडेशन से प्रवीण ने पुरी विवरणी बताई।
संपन्न स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन के प्रमुख खासियत निम्न है:- यहां 12 यूनिट टॉयलेट पेन है, जिसमें 6 पुरुष एवं 6 महिला शौचालय शामिल है। नि:शुल्क सेवा, बायो गैस डायजेस्टर एवं जनरेटर, टॉयलेट फ़्लशिंग के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ड्रिंकिंग वाटर फ़िल्ट्रेशन प्लांट (RO 1000 LPH), डीप बोरिंग, पानी की उपलब्धता, इलेक्ट्रिसिटी, सफाई कर्मी, मेंटेनेंस एवं उपयोग का ऑनलाइन संधारण आदि विशेषता है।
उद्घघाटन कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी -सह- सीएसआर पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today