एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। रांची जिला उपायुक्त छवि रंजन (Ranchi district deputy commissioner Chhavi Ranjan) ने 4 अप्रैल को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक मे अपर समाहर्ता भू हदबंदी, कार्यपालक दंडाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी समेत मेडिका, राज हॉस्पिटल, मेदान्ता इत्यादि के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर ही पेशेंट से राशि लेंगे। माइल्ड, सेवियर और वेरी सीनियर पेशेंट के लिए अलग-अलग चार्जेस निर्धारित किए गए हैं।
बैठक में उपायुक्त ने प्राइवेट अस्पतालों को कोविड पॉजिटिव मरीजों की अद्यतन स्थिति के बारे में फैसिलिटी एप्प के माध्यम से अपडेट करने का निर्देश दिया। नए एडमिट पेशेंट की जानकारी, डिस्चार्ज हुए पेशेंट की रिपोर्ट को लगातार अपडेट करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अस्पताल अपने लोजिस्टिक्स यथा पीपीई किट, वेंटिलेटर, ऑक्सिजन सिलिंडर इत्यादि की भी पूरी अपडेट तैयार रखेंगे ताकि आवश्यकतानुसार उनका इस्तेमाल किया जा सके।
258 total views, 1 views today