विकास के सभी इंडिकेटर को ध्यान में रखकर करें कार्य-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro deputy commissioner Rajesh singh) ने 16 दिसंबर को सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में किया। समीक्षा के क्रम में बोकारो जिला में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, दीदी बाड़ी योजना, जॉब कार्ड मैपिंग, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना तथा इंदिरा आवास योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी इंडिकेटर बेहतर तरीके से कार्य करें ताकि बोकारो जिला के लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ तेजी से मिल सके। राज्य के मानचित्र पर बोकारो जिला को विकास से जोड़ने में प्रखंड विकास पदाधिकारियों की अहम भूमिका है। अतः इस भूमिका का निर्वहन करते हुए सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
261 total views, 1 views today